बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये गये अभियान / वाहन चेकिंग / संदिग्ध व्यक्ति / तलाश वांछित / वारण्टी व महिलाओं से सम्बन्धित अपराध करने वालों की रोकथाम हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बाराबंकी के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 नित्यानन्द सिंह थाना लोनीकटरा बाराबंकी के कुशल नेतृत्व में रोकथाम जुर्म जरायम व देखभाल क्षेत्र के दौरान स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30.11.19 को मु0अ0सं0 342/19 धारा 363/366/376 भा0द0वि0, 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)v एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के अभि0 इरफान पुत्र इशाक नि0 फिरोजाबद थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को दहिला मोड़ थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी से समय दोपहर 12.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
अभि0 इरफान पुत्र इशाक नि0 फिरोजाबद थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का समय व स्थान*
आज दिनांक 30.11.19 को समय 12.45 बजे, दहिला मोड़ थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम-*
1- नित्यानन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
2- व0उ0नि0 सतीश कुमार सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
3- हे0का0 अनूप पटेल थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।