बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट ।
बस्ती हरैया । बीते 18 नवम्बर को हर्रैया नगर में बीते वर्षों की भांति महज फुटपाथ पर ठेला गिमटी व टीन सेड में चाय पान सब्जी की दुकान लगाने वालों पर एकतरफा कार्यवाही किये जाने का विरोध करते हुए आज समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा जी ने सैकडों दुकानदारों व हजारों समर्थकों संग हर्रैया बाजार से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया व ग्यापन सौंपते हुए मांग किया कि अतिक्रमण एकतरफा न किया जाय कपितु सडक के मध्य से तय दूरी के अनुसार दोनों तरफ समान रुप से अतिक्रमण हटाया जाय व सब्जीमंडी फलमंडी खाली कराते हुए इनके जीविकोपार्जन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय अन्यथा की दशा में हम दुकानदारों संग आपके कार्यालय पर धरना देने या यही दुकान लगाने को बाध्य होंगें उन्होंने कहा कि शासन सत्ता का दोहरा मापदण्ड नहीं चलेगा दिल्ली की भैरोसिंह शेखावत सरकार इस बात का प्रमाण हैं कि गरीबों के सब्जी चाय पान की दुकान हटाने पर जनता ने उनके सत्ता की दुकान हटा दी उन्होने कहा कि विद्यालय हो चिकत्सालय अथवा सब्जी चाय पान की दुकान सिर्फ पूंजीपति ही चला सकते हैं आम इंसान नहीं क्या यही समान न्याय व्यवस्था है उपजिलाधिकारी हर्रैया ने आश्वासन दिया कि सब्जीमण्डी खाली कराते हुए इन सभी के लिए एक सप्ताह के अन्दर स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जायेगी तब तक ये सगक की पटरी से दो फुट की दूरी पर अस्थायी दुकान चला सकते हैं इस मौके पर राजकुमार, प्रेमचंद सोनी,अंजनी,झिनकान,मौर्या, पल्टन चौधरी, जोखू प्रसाद, शनी साहू,सनोज प्रजापति, अजय गौड,दिनेश भारती,अनिल सोनी,खुरखुर,घनश्याम, चन्द्रप्रकाश तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, अम्ब्रीश मिश्र, विवेक पाण्डेय, राजेश,राधेश्याम आदि उपस्थित रहे ।