अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

सांसद हरीश द्विवेदी ने कम पूंजी में रोजगार करने की दी जानकारी

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट ।

बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने युवाओं का आहवान किया है कि वे उद्योग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें, कम पूॅजी से काम शुरू करें और स्वरोजगारी बने। वे सूक्ष्म, लधु एंव मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद लोंगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार हर हाथ को काम देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement


उन्होने कहा कि सभी को नौकरी नही मिल सकती है परन्तु हर व्यक्ति अपने जीवकोपार्जन के लिए कोई काम कर सकता है। सरकार इसके लिए कौशल विकास मिशन के तहत टेªनिंग दे रही है। बैंक लोन दे रहे है तथा विभिन्न विभाग सहायक की भूमिका में है। उन्होने कहा कि जिले में आलू, आम, गन्ना का काफी उत्पादन है। इस पर आधारित उद्योग लगा सकते है।
सांसद ने सभी बैंको को निर्देश दिया कि रोजगार करने के लिए इच्छुक युवाओं का मनोबल बढाये। सकारात्मक सोच के साथ उन्हें प्रोत्साहित करें ताकि वे रोजगार करके परिवार, समाज और जिले को आगे बढा सके। उन्होने कहा कि स्वरोजगार बढने से बैंक का कारोबार भी बढेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि सभी बैंक एवं विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि रोजगार के इच्छुक युवाओं की हर सम्भव सहायता करें। जिले की आर्थिक व्यवस्था कृषि पर आधारित है। इस लिए खाद्यान आधारित उद्योग की स्थापना हो सकती है। उद्योग और व्यापार बढने से ही खुशहाली आयेंगी।
इस अवसर पर सासंद एवं जिलाधिकारी ने दर्जीगीरी के लिए चन्द्रकला, नेहा खातुन, संजना, ममता एवं अनीता, नाईगीरी के लिए सुनील कुमार, भवानी प्रसाद, ठाकुर अनवार हुसेन, बरकतअली तथा कुम्हारी कला के लिए सुमन, हरेन्द्र लाल, विजू, रामतीरथ, नीरज को टूल किट का सेट वितरित किया। इस अवसर पर लगभग 300 लोगों को टूल किट वितरित किया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
सासंद एंव जिलाधिकारी ने इस अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद के तहत एक उद्यमी को सिरका के लिए रू0 25 लाख का ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किया। उन्होने आगनबाड़ी केन्द्र द्वारा सुसज्जित स्टाल में जाकर गर्भवती महिलाओं का गोदभराई किया।
समारोह को चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह सूक्ष्म लधु एंव मध्यम विकास मंत्रालय के सहायक निदेशक एसके पाण्डेय, सीडीओ अरविन्द पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। संचालन नाबार्ड के प्रबन्धक मनीष सरन ने किया। इस अवसर पर पूर्वांचल बैंक के सामान्य प्रबन्धक आरएन सिंह, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, हरीश चन्द्र शुक्ला, सासंद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। अन्त में उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
खोजवा, वाराणसी की खिलौना दुकान रही आकर्षण का केन्द्र-
वाराणसी से आये कारीगरों द्वारा खिलौना एवं जीवनोपयोगी सजावटी सामानों की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। यहाॅ खिलौने, कलमदान, फोटोफ्रेम एवं अन्य सजावटी सामान प्रदर्शिद किए गये। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जिले में इन्हीं कारीगरों से यहाॅ के फर्नीचर उद्योग में लोगों को प्रशिक्षण भी दिलाया जायेंगा। इसके अलावा प्रदर्शनी में पूर्वांचल ग्रामीण बैंक, उत्कर्ष बैंक, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, श्रम विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, बेसिक शिक्षा परिषद, एमएसएम विकास संस्थान कानपुर, कौशल विकास मिशन आईटीआई, विकलांग कल्याण, रेशम विकास विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य पालन विकास अभिकरण, परवेज आलम फर्नीचर वक्र्स, बाबा ब्राण्ड सिरका, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, पोषण वाटिका, एक जनपद एक उत्पाद, पशुपालन विभाग, कुमार फर्नीचर हाउस एण्ड शान्ती रेफ्रिजरेशन किचेन, यादव फर्नीचर उद्योग, नन्दनी फर्नीचर हाउस, मंगल फर्नीचर हाउस, हेल्थ लाइफ, बायो एग्री टेक, कृष्णा इन्तर प्राइजेज, शशिराज खादी ग्रामोद्योग, फर्म रैकवार इन्ड्रस्डीज, मिश्रा गमला जाली पापड़, फर्म लौह कला केन्द्र, फर्म जनता इन्ड्रस्ट्रीज, फर्म राज टंªक एवं फर्नीचर उद्योग विभाग ने लगायी है।
————-

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

केरल सोना तस्करी मामला:: निलंबित आईएएस अध‍िकारी एम श‍िवशंकर को प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

अल्ट्रासाउंड और डायग्नोस्टिक सेंटरों पर छापे से अन्य सेंटर संचालकों में मचा हड़कंप, एक सेंटर हुआ सील

Sayeed Pathan

डीएम व एसपी ने ‘‘सड़क सुरक्षा माह-2023’’ के समापन अवसर पर, वितरित किया हेलमेट व प्रशस्ति पत्र

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!