बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार वांछित अपराधियों/ अवैध शराब के निष्कर्षण व परिवहन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर शमशेर बहादुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01.12.2019 को समय 17.00 बजे, बांस गांव घाघरा पार चौकी सुखीपुर थाना टिकैतनगर से अभियुक्त राजेश निषाद पुत्र नगीना निवासी बांस गांव थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्तगण 1-सुभाष निषाद पुत्र नगीना, 2- मुकेश उर्फ मुखिया महराज पुत्र अवध बिहारी, 3- दुन्ना पुत्र अवध बिहारी, 4- जगराज पुत्र अज्ञात निवासीगण बांस गांव थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी मौके से भागने में सफल रहे। मौके पर अभियुक्त के कब्जे से 310 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद की गई तथा लगभग 20 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना टिकैतनगर पर मु0अ0सं0 436/19 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर को भागे अभियुक्तगण की तत्काल गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
राजेश निषाद पुत्र नगीना निवासी बांस गांव थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
*बरामदगीः-*
1- 310 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण।
2- मौके से लगभग 20 कुन्तल लहन किया गया नष्ट।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-*
दिनांक 01.12.2019 को समय 17.00 बजे, बांस गांव घाघरा पार चौकी सुखीपुर थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीमः-*
1. शमशेर बहादुर प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 उदयराज निषाद, उ0नि0 छट्टू चौधरी थाना टिकैतनगर बाराबंकी।
3. का0 विवेक कुमार, का0 राजन कुमार गुप्ता थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
4. का0 सूरज जायसवाल, का0 सोनू वर्मा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।