बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
बस्ती में अब कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज रह ही
नहीं गई है। इसकी बानगी हमें तब देखने को मिली, जब जिले में सरेआम परशुराम बैंक में तैनात एक होमगार्ड का शव मिला। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, मगर अन्तिम तौर पर अभी भी कुछ नहीं किया जा सकता है। पुलिस इस पूरे प्रकरण की तफसील से तफ्तीश करने में जुट चुकी है यहां पर हम आपको बताते चले कि, जहां पर होमगार्ड सो रहा था, वहां कई जगह पर खून के धब्बे के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि गार्ड की हत्या की सूचना अभी देरी से पुलिसकर्मियों को दी गई है। पुलिस ने चेहरे पर चोट के निशान की भी बात कही है। सीओ हरैया ने कहा कि हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले की जांच में जुट चुके हैं, जो भी इसमें आरोपित पाया जाएगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।