जिले में 156 मरीज एड्स से ग्रसित
जिला एड्स अधिकारी डॉ एस डी ओझा ने बताया कि जिले में एचआईवी एड्स से लगभग 156 मरीज ग्रसित हैं। इसमें से 27 एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं की सेफ डिलिवरी कराई गई है। इनमें से 25 बच्चों में एचआईवी निगेटिव बच्चे हैं।
एचआईवी मरीजों के लिए बनेगा एआरटी
जिले में एचआईवी मरीजों के इलाज के लिए अभी एआरटी सेण्टर नहीं है जहां पर उनका इलाज किया जा सके। इसके लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता है। लेकिन जिले में अब एआरटी सेण्टर स्थापित होगा, जिससे मरीजों को अन्य जिलो में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।