बस्ती । एसपी हेमराज मीणा और क्षेत्राधिकारी रुधौली जनार्दन दूबे ने सोनहा, लालगंज, मुंडेरवा व रुधौली थानों का रुधौली थाने में समीक्षा बैठक किया गया।
बैठक में लम्बित विवेचनाओ और विशेष अपराधो की विवेचनाओ के निस्तारण किये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तत्काल करने और आईजीआरएस में लम्बित प्राथना पत्रो का निस्तारण करने तथा थानो के मालखानो में रखे समानो का निस्तारण करने के लिए निदेशित किया। थानो पर आने वाले जनता के व्यक्तियो की बातो को सुनकर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए |
बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट