बस्ती।जनपद बस्ती अंतर्गत हर्रैया तहसील के उप जिलाधिकारी (ज्वाईन्ट मजिस्टेट) प्रेम प्रकाश मीणा(आई.ए.एस) अपने कार्यालय में बातचीत के दौरान बताये की हमने कुछ स्कूलो को चेक किया और कई स्कूल की लोगो द्वारा शिकायत भी मिली जिसमे देखा गया की शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को नही समझ रहे है वह चाहे बच्चों के पढ़ाने की बात हो साफ सफाई की बात हो मिड डे मिल खाने की बात हो और शौचालय,पिने का पानी सभी जगहों पर घोर लापरवाही दिख रही है ऐसे में शिक्षक द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जबकि बच्चे कल के भविष्य है ऐसे में सभी शिक्षक को अपनी जिम्मेदारी को समझनी चाहिये और समय से स्कूल पहुचना और साफ-सफाई और पढाई पर पूरा ध्यान देना चाहिये ।उप जिलाधिकारी हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा ने सभी शिक्षक से कहे की अपनी जिम्मेदारी को समझे और बच्चों के भविष्य के प्रति लापरवाही न करे।सख्त शब्दों में कहे की जाँच करने पर या शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही होगी आखिर में कहे की नगर पंचायत अंतर्गत अबैध कब्जा न करे पटरी पर दूकान न लगाये ।सभी कानूनगो और लेखपाल से कहे की अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत चकरोट पर अबैध कब्जा मुक्त करे रास्ता आवागमन न बाधित हो और तालाब तथा पोखरा से भी कब्जा मुक्त करे।जाँच करने या शिकायत मिलने पर कार्यवाही निश्चित होगी जमीनी विवाद को भी मौके पर जाकर सुलह समझौता के तहत निपटारा करे। जरूरत पड़ने पर हल्के के पुलिस को साथ ले जाकर मामले को निपटाया जा जिससे क्षेत्र में जनता को न्याय मिल सके उक्त बातें प्रेम प्रकाश मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया बस्ती ने कही तमाम जनता को न्याय की उम्मीद जगी रिया तहसील में पहली बार ऐसा हुआ कि जो गरीबों का काम नहीं होता था वह काम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खुद जांच कर करते हैं ।
बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट