बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मोहम्मदपुर खाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 519/19 धारा 195/409/420/411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त रामवीर सिंह पुत्र स्व0 दृगपाल सिंह निवासी बैरानामऊ मजरे छावनी थाना मो0पुर खाला बाराबंकी को दिनांक 03.12.19 को समय 21.44 बजे ग्राम बैरानामऊ थाना मो0पुर खाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशादेही पर प्रधानपति के घर से 06 बोरी चावल व 04 बोरी गेहूं व 6700/- रूपये तथा स्टाक रजिस्टर बरामद किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
रामवीर सिंह पुत्र स्व0 दृगपाल सिंह निवासी बैरानामऊ मजरे छावनी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*
दिनांक 03.12.19 को समय 21.44 बजे ग्राम बैरानामऊ थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी विवरण:-*
1. 06 बोरी चावल
2. 04 बोरी गेहूं
3. 6700/- रूपये नगद
4. स्टाक रजिस्टर।
*विशेष:-*
अभियुक्त द्वारा बताया कि जो 34 बोरी चावल 47 बोरी गेहूं व विगत वर्षों के स्टाक रजिस्टर चोरी जाने होने का मुकदमा लिखाया गया था, वह झूठी थी। अभियुक्त द्वारा 06 बोरी चावल 04 बोरी गेहूं प्रधान के घर पर रख दिया था। शेष बचे 28 बोरी चावल 45 बोरी गेहूं बेच लिया गया था। जिसमें से 6700/- रूपये बचे थे।
*पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी।
2. उ0नि0 हरीलाल यादव, उ0नि0 बलकरन सिंह थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. का0 इन्द्रेश कुमार, का0 मोनू सोलंकी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।