बाराबंकी ।
दिनांक 05.12.2019 को समय 03:00 बजे जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गयी तथा उनकी समस्या के निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये,
इसके उपरान्त मासिक अपराध गोष्ठी की गई। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी तथा दक्षिणी एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्र0नि0/थानाध्यक्ष तथा समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री आकाश तोमर द्वारा गम्भीर/महिला सम्बंधी अपराधों के घटित होने पर तत्काल मौके पर जाने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने, एफ.आई.आर. का शत-प्रतिशत पंजीकरण किये जाने, आई.जी.आर.एस. पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, शातिर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, जमानतदारो के सत्यापन, भूमि विवाद के प्रकरणों पर सतर्क दृष्टि रखने, हर प्रकार के व्यापारी, गणमान्य लोग, ग्राम सुरक्षा समिति व सी-प्लान के सदस्यों के साथ मीटिंग किये जाने, भूमि विवाद के प्रकरणों में श्रावस्ती मॉडल के तहत कार्यवाही किये जाने, बंदायु मॉडल के तहत विवेचनाओं में कार्यवाही किये जाने, यूपी कॉप व बीट पुलिसिंग एप का जनता के द्वारा अधिक से अधिक प्रयोग करने का प्रचार किये जाने व यू0पी0 112 के कर्मचारियों की सतर्कता परखने एवं उनका रिस्पान्स टाईम सुधारे जाने, विवेचनाओं की गुणवत्ता को सुधारे जाने, किरायेदारों/नौकरों के सत्यापन की कार्यवाही किये जाने, थाने के अभिलेखों को अद्यावधिक किये जाने हेतु आदेशित/निर्देशित किया गया। किसी भी कार्यालय या थाने पर आने वाले आगुन्तकों के साथ अत्यन्त शालीनता का व्यवहार किया जाय तथा किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार क्षम्य नही होगा।
उपरोक्त आदेशों/निर्देशो के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी का समापन किया गया।