धनघटा सन्त कबीर :
धनघटा तहसील क्षेत्र के महुली के कुर्मियाना टोला निवासी राम शब्द पुत्र लक्ष्मन प्रसाद पिछले कई माह से अपने घरेलू जले हुए मीटर की सूचना दे रहा है,
लेकिन विभागीय अधिकारी बार बार कार्यालय का चक्कर लगवा रहे हैं।
उपभोक्ता ने बताया कि दिसम्बर 6कोमहुली कस्बा स्थित दक्षिण चौराहे पर उपखण्ड अधिकारी विद्युत विभाग उपखण्ड तृतीय को भी मीटर जलने की सूचना दी गई।
लेकिन इनके द्वारा भी समस्या का समाधान न करके हीला हवाली की जा रही है।
उपभोक्ता ने मांग की है कि उच्चाधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र मीटर बदलवाने की कार्रवाई करें।
अरशद अली की रिपोर्ट