गोरखपुर ।
पुलिस अधीक्षक गोरखपुर शहर/ग्रामीण के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत विभिन्न थानों के प्रभारियों/पुलिस द्वारा शुक्रवार दिनांक 6:12:2019 को निम्न सराहनीय कार्यों को अंजाम दिया गया ।
*1. थाना गीडा द्वारा नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* सूरज कुमार पुत्र जीते निवासी बांसपार थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 83/19 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।
*2. थाना गोरखनाथ द्वारा नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* निखिल चौरसिया पुत्र श्री विजय बहादुर निवासी बरगदवा एफ सी रोड थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 423/19 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।
*3. थाना रामगढ़ताल द्वारा मारपीट व छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* बिरेन्द्र सिंह उर्फ राघवेन्द्र सरदार पुत्र बलदेव निवासी गोपालपुर गौतम विहार थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 60/19 धारा 354,323,504 भादवि ।
*4 जनपदीय पुलिस द्वारा 04 मुकदमे मे 04 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 लीटर अवैध कच्ची शराब व अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद किया गया ।*
➡ थाना चिलुआताल द्वारा मु0अ0सं0 468/19 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त निबू लाल निषाद पुत्र स्व0 तीर्थ निवासी केटहिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना बेलघाट द्वारा मु0अ0सं0 237/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त विजय पुत्र रामहित निवासी रावतपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना गुलरिहा द्वारा मु0अ0सं0 785/19 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त दीपक उर्फ दीपचन्द पुत्र अघोड़ उर्फ मुलइ निवासी बनगाइ टोला बनजारहां थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना रामगढ़ताल द्वारा मु0अ0सं0 50/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्ता उषा देवी पत्नी स्व0 प्रकाश भारती निवासी रामपुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को 09 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*5 जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 11 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।*
*6 जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 16 मुकदमो में 23 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*7 जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।*
*8 जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 347 वाहनों का चालान कर 03 वाहनों को सीज कर 130000 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया ।*
*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*