अन्यअपराधउत्तर प्रदेशगोरखपुर

जानिए गोरखपुर पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्य

गोरखपुर ।

पुलिस अधीक्षक गोरखपुर शहर/ग्रामीण के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत विभिन्न थानों के प्रभारियों/पुलिस द्वारा शुक्रवार दिनांक 6:12:2019 को निम्न सराहनीय कार्यों को अंजाम दिया गया ।

Advertisement

*1. थाना गीडा द्वारा नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* सूरज कुमार पुत्र जीते निवासी बांसपार थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 83/19 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।

*2. थाना गोरखनाथ द्वारा नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* निखिल चौरसिया पुत्र श्री विजय बहादुर निवासी बरगदवा एफ सी रोड थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 423/19 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।

Advertisement

*3. थाना रामगढ़ताल द्वारा मारपीट व छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* बिरेन्द्र सिंह उर्फ राघवेन्द्र सरदार पुत्र बलदेव निवासी गोपालपुर गौतम विहार थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 60/19 धारा 354,323,504 भादवि ।

*4 जनपदीय पुलिस द्वारा 04 मुकदमे मे 04 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 लीटर अवैध कच्ची शराब व अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद किया गया ।*

Advertisement

थाना चिलुआताल द्वारा मु0अ0सं0 468/19 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त निबू लाल निषाद पुत्र स्व0 तीर्थ निवासी केटहिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

➡ थाना बेलघाट द्वारा मु0अ0सं0 237/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त विजय पुत्र रामहित निवासी रावतपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

➡ थाना गुलरिहा द्वारा मु0अ0सं0 785/19 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त दीपक उर्फ दीपचन्द पुत्र अघोड़ उर्फ मुलइ निवासी बनगाइ टोला बनजारहां थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।

➡ थाना रामगढ़ताल द्वारा मु0अ0सं0 50/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्ता उषा देवी पत्नी स्व0 प्रकाश भारती निवासी रामपुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को 09 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*5 जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 11 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।*

Advertisement

*6 जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 16 मुकदमो में 23 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*7 जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।*

*8 जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 347 वाहनों का चालान कर 03 वाहनों को सीज कर 130000 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया ।*

Advertisement

*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

कोरोना वायरस का एक भी मामला प्रदेश में रहेगा तो लॉकडाउन नहीं खोला जाएगा-:अपर मुख्य सचिव (गृह)

Sayeed Pathan

07 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में, वाँछित अभियुक्त मदरसा मौलवी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

भाजपा के लिए अच्छा नहीं रहा वर्ष 12019

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!