अपराधउत्तर प्रदेशबस्ती

आईसीआईसीआई बैंक में दिनदहाड़े 30 लाख रुपये की लूट

बस्ती। हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वालों चार आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की जब देश में खुशी मनायी जा रही थी,उसी समय जिले में रोडवेज के निकट आईसीआईसीआई बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने 25-30 लाख रुपए लूटकर चंपत हो गए। जिस स्थान पर लूट की घटना हुई उसके बगल में पुलिस बूथ भी है।

Advertisement

लूट की इस घटना से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस के उच्चाधिकारी माौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गए हैं।
बस्ती शहर में रोडवेज बस स्टेशन के नजदीक मौजूद आईसीआईसीआई बैंक में बारह बजे के करीब तीन बाइक पर सवार होकर हथियारों से लैस आधा दर्जन् बदमाश अंदर घुसने के बाद ग्राहकों के साथ बैंककर्मियों को बंधक बना लिया। इन लुटेरों ने बैंक कैशियर के पास मौजूद कैश के साथ जमा करने की लाइन में खड़े ग्राहकों से भी लाखों रुपए लूट लिएञ अनुमान है करीब 25 से 30 लाख रुपए की लूट हुई है। रोडवेज बस कटरा में शराब के कारोबारी उदय प्रताप सिंह बैंक में पैसा जमा करने गए थे,इनसे भी बदमाशों ने छह लाख 55 हजार रूपए के साथ एक अन्य शराब कारोबारी सूर्य प्रताप श्रीवास्तव से भी एक लाख 28 हजार रुपए लूट लिया। अयोध्या से सटा जिला होने के कारण जब खास सर्तकता बरती जा रही थी ऐसे समय बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी हेमराज मीना सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कैश काउंटर के साथ ग्राहकों के साथ हुई लूट की धनराशि का जोड़ चलने के साथ सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

सहारनपुर पुलिस ने मृतका हिना की हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

दहेज हत्या के मामले में अभियुक्त को 14 वर्ष के कठोर कारावास व 10 हजार के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

Sayeed Pathan

लुटा गया 15000 लीटर दूध टैंकर सहित, 10 मिनट में बाराबंकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!