अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

हिस्ट्रीशीटर की ग्राम चौकीदार से कराएं निगरानी-जिलाधिकारी

बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने वाल्टरगंज थाने पर आयोजित थाना दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण का निर्देश दिया। हर्रैया तहसील के एक लाभार्थी को वर्ष 94 में हुए आवासी भूमि के पट्टे का प्रमाण पत्र दिलवाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि इनका पट्टा तत्कालीन एसडीएम द्वारा स्वीकृत किया गया था परंतु उसका प्रमाण पत्र अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया था।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर भूमि विवादों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम भेजने के लिए निर्देशित किया। थाना दिवस में इस तरह के कुल 11 मामले संज्ञान में आए।
जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर बगडेरवा शिव मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाया जाए। उन्होंने बैंक ड्यूटी रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, बीट का कार्य विभाजन रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बैंक ड्यूटी रजिस्टर भी देखा तथा निर्देश दिया कि इसके अनुसार ही बैंकों पर सुरक्षा के लिए जाएंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि वीट सिपाही रजिस्टर भर जाने के बाद उसे थाने में जमा करेंगे। हिस्ट्रीशीटर की ग्राम चैकीदार के माध्यम से निगरानी कराएंगे। समीक्षा में उन्होंने पाया कि धारा 151 में पाबंद शस्त्र लाइसेंस का शस्त्र निरस्तीकरण के लिए प्रस्ताव अग्रसारित नहीं किया गया है। गैंगस्टर में 02 लोग हैं लेकिन उनके पास शस्त्र नहीं है। थाने के अंतर्गत 52 हिस्ट्रीशीटर है। महिला अपराधों के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं।
बैंक अवधि में बरते सतर्कता-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुरैना एसबीआई शाखा जाकर वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग डिवाइस देखा। कुछ देर के लिए उन्होंने अलार्म बजा कर भी चेक किया। शाखा प्रबंधक आनंद कुमार ने बताया कि ज्यादा भीड़ होने पर वे स्वयं भी ग्राहकों से बातचीत करते हैं। गार्ड रामकुमार का पुलिस वेरिफिकेशन पूर्व में कराया गया है। जिलाधिकारी ने दोनों को पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसके पास लगे हुए एटीएम का भी निरीक्षण किया। वर्तमान में एटीएम खराब पाया गया उन्होंने इसको ठीक कराने का निर्देश दिया।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों ने बताया जमानत होने के बाद भी रिहाई नहीं आई

Sayeed Pathan

यह संविधान अपना है, गंगा-जमुनी तहजीब इसकी आत्मा है-: विनय कुमार चतुर्वेदी

Sayeed Pathan

सतरिख पुलिस द्वारा लगभग 11 लाख कीमत की अफीम के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!