अन्यअपराधटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

हैदराबाद-कथित पुलिस मुठभेड़ मामले की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुरू की जांच

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के एक दल ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के चार आरोपियों के कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की शनिवार को मौके पर जाकर जांच शुरू की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दल ने महबूबनगर के सरकारी अस्पताल का भी दौरा किया जहां चारों आरोपियों के शव पोस्टमार्टम के बाद रखे गए हैं।

Advertisement

एनएचआरसी ने मामले में मुठभेड़ में चार आरोपियों के मारे जाने पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को जांच के आदेश दिये थे।

देश में मानवाधिकार की सर्वोच्च संस्था ने कहा था कि मुठभेड़ चिंता का विषय है और इसकी सावधानीपूर्वक जांच किये जाने की जरूरत है।

Advertisement

एनएचआरसी ने कहा, ‘‘आयोग की राय है कि इस मामले की जांच बेहद सावधानीपूर्वक किये जाने की जरूरत है। इसी के अनुरूप, उसने अपने महानिदेशक (अन्वेषण) को तत्काल एक तथ्यान्वेषी दल मामले की जांच के लिये मौके पर भेजने को कहा है।’’

आयोग के दल के यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर चट्टनपल्ली गांव में मुठभेड़ स्थल तथा शहर के बाहरी इलाके में स्थित टोल प्लाजा का दौरा करने की भी उम्मीद है जहां 27 नवंबर की रात महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।

Advertisement

चारों आरोपियों का पोस्टमार्टम महबूबनगर जिले के सरकारी जिला अस्पताल में हुआ और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि वह चारों आरोपियों के शव नौ दिसंबर को रात आठ बजे तक सुरक्षित रखे।

Advertisement

हैदराबाद के निकट शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में चारों अपराधी मार गिराए गए थे।

इन चारों को 25 वर्षीय महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या के आरोप में 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

साभार जागो भारत

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

गैंगेस्टर एक्ट में दो इनमियाँ वांछित अपराधियों को लोनीकटरा पोलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

शाहीन बाग में 100 दिन से चल रहे प्रदर्शन को हटाने की कार्रवाई शुरू, पुलिस ने उखाड़े टेंट

Sayeed Pathan

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापेमारी से मिठाई विक्रेताओं में मचा हड़कंप

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!