अन्यअपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

पिकअप व ट्रक टक्कर से हुई मार्ग दुर्घटना में बाराबंकी पुलिस ने की कार्यवाही

बाराबंकी ।

दिनांक 08.12.2019 को समय करीब 02.30 बजे आजमगढ़ से कार्यक्रम में भाग लेकर आगरा जा रहे महिन्द्रा की जैन्यू यूपी 83 टी 9889 का थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत रसौली हरी धर्मकाँटा के पास पीछे से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 21 एन 7661 से जोरदार टक्कर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे ट्रक संख्या यूपी 21 एन 7661 में सवार लोगों को कोई चोटें नही आईं, जबकि महिन्द्रा की जैन्यू में सवार कुल 09 लोग दुर्घटना में घायल हो गये। घायलों को स्थानीय पुलिस/पीआरवी व एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल जनपद बाराबंकी ले जाया गया। गम्भीर रुप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल जनपद बाराबंकी से ट्रामा सेण्टर लखनऊ के लिए रेफर किया गया। जबकि 02 व्यक्ति की मृत्यु उपचार के दौरान जिला अस्पताल बाराबंकी में हो गई। ट्रक को थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। घायलों व मृतकों के परिजनों को जरिये उचित माध्यम सूचना दे दी गयी है।

Advertisement

घायलों का नाम-
1. अजय सिंह उम्र 17 वर्ष (ट्रामा सेण्टर लखनऊ रेफर)
2. आकाश सिंह उम्र 14 वर्ष
3. सुरजीत सिंह उम्र 18 वर्ष
4. राजा सिंह उम्र 14 वर्ष
5. इन्द्रप्रीत सिंह उम्र 12 वर्ष
6. करण सिंह उम्र 15 वर्ष
7. हनी सिंह उम्र 16 वर्ष

*मृतकों का नाम-*
1. सचिन सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी सियाकलां पूर्व पंचायत परौल विकासखण्ड मामेश्वरी जिला अमरोहा उ0प्र0। उम्र 18 वर्ष
2. रामबरन पुत्र बच्चू निवासी बंजारे का पुरवा भिरखण्डी भिण्ड मध्य प्रदेश। उम्र 19 वर्ष

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

घाघरा नदी में नाव पलटी, चार लापता, मौके पर पहुँचे डीएम और एसपी

Sayeed Pathan

गोण्डा: पास्को एक्ट के आरोपी अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास व रु0 5,000/- के अर्थदण्ड की सजा

Sayeed Pathan

नेपाल विवादित नक़्शे को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं, संसद में आज मिल सकती है कानूनी वैधता

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!