बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शाशिकान्त यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 09.12.2019 को मु0अ0स0 314/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर में वांछित अभियुक्तगण 1. बब्लू 2. राजेन्द्र प्रसाद रावत 3. छोटकन्ने पुत्र गण मोलहे निवासीगण भेडहापुर मजरे उमरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को समय 08.30 बजे उमरा तिराहा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. बब्लू पुत्र मोलहे निवासी भेडहापुर मजरे उमरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
02 राजेन्द्र प्रसाद रावत पुत्र मोलहे निवासी भेडहापुर मजरे उमरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
03. छोटकन्ने पुत्र मोलहे निवासी भेडहापुर मजरे उमरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 09.12.2019 को समय 08.30 उमरा तिराहा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
*अपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0 301/18 धारा 302/201 भादवि थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
02. मु0अ0सं0 314/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर अधिनियम थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
*पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
2. का0 अभिषेक सिंह,का0 अजय राजभऱ,का0 अजीत सिंह,का0 अमित कुमार सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।