बस्ती । बस्ती जिले के जेल जेल में रात 10:00 बजे छापा पड़ने से जेल प्रशासन के पसीने छूटे भारी फोर्स के साथ जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन हेमराज मीणा भारी फोर्स के साथ अचानक जेल में पहुंचे बैरिक की जामा तलाशी ली गई मोबाइल सहित चार्जर बरामद मामला संदेह रहा है।
जिले में हुई लूट की घटना को लेकर जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा अभी हाल में हुई एक घटना को लेकर जेल से ही तार जुड़े मिले । प्रशासन ने जिले में हुई घटनाओं को लेकर कहीं जेल से साजिश तो नहीं रची गई थी तमाम ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं मामला संदिग्ध लग रहा है रात में छापा पड़ने का यही कारण हो सकता है जबकि जिलाधिकारी ने अपने बयान में कुछ बातें अवश्य हैं लेकिन मामला कहीं किसी और घटना से जुड़ा हो सकता है ।
बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट