अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

गन्ने और गेहूं का दाम दो,हर हाथ को काम दो-चंद्रमणि पांडेय

बस्ती ।
बुधवार को सूबे के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ”मोती सिंह”को ग्यापन सौंपते हुऐ समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि हमारे देश भारत विशेषकर उ.प्र.के गांवों का विकास बिना कृषि उत्पादों का समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश के अनुरूप किये बिना सम्भव नहीं है जिसमें गेंहूं गन्ना प्रमुख है किन्तु खेद का विषय है कि जहां आज तक गेंहूं का समर्थन मूल्य उत्पादन लागत का दुगुना नहीं हो पाया वहीं तीन वर्षों में गन्ने का मूल्य महज 10रु प्रतिकुन्तल बढा है जिससे किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है ऐसे सरकार अपने चुनावी वादों का अनुपालन करते हुए गेंहूं गन्ना सहित समस्त कृषि उत्पादों का मूल्य शीघ्र बढाया जाय ताकि हर हाथ को काम मिले व देश की 70%कृषि आधारित आबादी किसानों नौजवानों को अच्छे दिनों का आभास करायें अन्यथा हम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आगामी 16दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को संकल्पित हैं प्रभारी मंत्री ने मांगों को जायज बताते हुए शीघ्र आवश्यक पहल का आश्वासन दिया इस मौके पर विवेक पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, दीपक तिवारी, शिवम् तिवारी, राजेश चौधरी,महेन्द्र चौहान, गजेन्द्र तिवारी, अरविंद गौड,सुरविन्द शर्मा, उमानाथ द्विवेदी सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे ।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना में मिलेंगे,10 लाख ₹ तक का बिना व्याज के ऋण

Sayeed Pathan

गांधी की भी जय, गोडसे की भी जय !, जरूर पढ़ें- गांधी और गोडसे की जय में क्या है अंतर

Sayeed Pathan

एस पी आकाश तोमर ने, सैनिक सम्मेलन और अपराध गोष्ठी का किया आयोजन

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!