अन्यउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

नसबंदी पखवाड़े पर महिलाएं पड़ी भारी, 6 पुरषो ने निभाई जिम्मेदारी

पुरुष नसबन्‍दी पखवाड़े के दौरान 6 पुरुषों के साथ ही 80 महिलाओं ने भी कराई नसबन्‍दी

14 पुरुषों और 715 महिलाओं ने नसबन्‍दी कराकर परिवार नियोजन में दिखाई भागीदारी

Advertisement

संतकबीरनगर ।

Advertisement

‘पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी’  स्लोगन के साथ शुरु हुए पुरुष नसबन्‍दी पखवाड़े में 10 नसबन्‍दी के लक्ष्‍य के सापेक्ष 6 पुरुषों ने अपनी नसबन्‍दी कराई। वहीं इस पखवाड़े में 80 महिलाओं ने नसबन्‍दी कराकर परिवार नियोजन में अपनी भागीदारी निभाने की परम्‍परा को बरकरार रखा।

अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी व जिले में परिवार कल्‍याण विभाग के नोडल डॉ मोहन झा ने बताया कि पुरुष नसबन्‍दी पखवाड़ा जिले में 10 पुरुषों की नसबन्‍दी के लक्ष्‍य के साथ शुरु किया गया था। इस दौरान विभाग ने 6 पुरुषों की नसबन्‍दी कराई। वहीं इसी दौरान 80 महिलाओं ने भी अपनी नसबन्‍दी कराई। इस प्रकार पुरुषों की नसबन्‍दी के लिए चलाए गए पखवाड़े में भी महिलाएं पुरुषों पर भारी पड़ती नजर आईं। डॉ मोहन झा ने बताया कि सभी बीपीएम, बीसीपीएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि परिवार नियोजन जो एक महत्‍वपूर्ण कार्य है और सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और इसे पूरा करने के लिए हम सभी लोगों को एक टीम भावना से काम करना होगा। यूपीटीएसयू के जिला परिवार कल्‍याण विशेषज्ञ धर्मराज त्रिपाठी बताते हैं कि जिले के दो चिकित्‍सा क्षेत्र ( ब्‍लाक ) से अभी कोई नसबन्‍दी नहीं हुई है। ये ब्‍लाक नाथनगर व सेमरियांवा हैं। यहां पर पुरुषों की एक भी नसबन्‍दी नहीं हुई है। जबकि अन्‍य सभी 6 चिकित्‍सा क्षेत्रो ( ब्‍लाकों ) से पुरुषों की नसबन्‍दी हो चुकी है। जिन ब्‍लाकों में नसबन्‍दी नहीं हुई है, वहां पर नसबन्‍दी कराने के लिए पूरी टीम अपने प्रयास में लगी हुई है।

Advertisement

 

715 महिलाओं ने कराई है नसबन्‍दी

Advertisement

यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ धर्मराज त्रिपाठी बताते हैं कि जिले में 1 अप्रैल 2019 से अभी तक कुल 14 पुरुषों की नसबन्‍दी हुई है। वहीं 715 महिलाओं ने भी अपनी नसबन्‍दी कराई है। 2800 महिलाओं ने तिमाही गर्भ निरोधक अन्‍तरा इंजेक्‍शन लगवाया है। वहीं 1010 पीपीआइयूसीडी भी महिलाओं को लगवाया गया है।

 

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

फाइलेरिया नाइट ब्‍लड सर्वे तैयारियां पूरीं-  टीम तथा फ्रण्‍टलाइन वर्कर्स ने गांवों में जाकर किया जागरुक

Sayeed Pathan

गौतस्करी में अभ्यस्त व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को, धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

वार्ड नम्बर 17 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी रमेश चंद्र यादव ने किया क्षेत्र में जनसंपर्क

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!