अन्यअपराधउत्तर प्रदेशबस्ती

जिलाधिकारी ने पाँच केंद्र प्रभारियों को किया निलंबित

बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा दिनाॅक 06 दिसम्बर से 08 दिसम्बर 2019 के बीच धान क्रय केन्द्रों केा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान खरीद न करने, लगातार धान क्रय केन्द्र बन्द पाये जाने एवं किसानों का भुगतान समय से न किए जाने पर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि0 बनगवा रूधौली, क्रय विक्रय सहकारी समिति लि0 थरौली रूधौली, जय हिन्द उपभोगता सहकारी समिति लि0 बोदवल, अमौली कृषि उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति लि0 मूड़ाडिहा साऊघाॅट तथा साधन सहकारी समिति अभयपुरा को निरस्त कर दिया गया है।  जिलाधिकारी ने जाॅच अधिकारियों से प्राप्त आख्या के आधार पर 05 क्रय केन्द्र प्रभारियों को निलम्बित करने का निर्देश दिया है। निरस्त किए गये केन्द्रों में बनगवा एवं थरौली क्षेत्र के किसान खाद्य विभाग के रूधौली केन्द्र पर, बोदवल क्षेत्र के किसान खाद्य विभाग बनकटी केन्द्र पर, मूड़ाडीहा क्षेत्र के किसान मण्डी परिसर स्थित केन्द्रों पर एवं अभयपुरा क्षेत्र के किसान खाद्य विभाग के बभनान केन्द्र पर अपना धान बेच सकेंगे। उन्होने बताया कि शासन की व्यवस्था के अनुसार किसान किसी भी केन्द्र पर अपना धान बेच सकते है।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

एन्टी रोमियों अभियान में 22 स्थानों पर 73 व्यक्तियों को चेक करते हुए,मनचले और शोहदे किस्म के लड़कों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

Sayeed Pathan

इस कारण मलेशिया के खिलाफ भारत लगाएगा व्यापारिक प्रतिबंध

Sayeed Pathan

टिकैत की सभा सफल बनाने किसान सभा ने कसी कमर : कई संगठनों का मिला साथ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!