*23 नवंबर को हुई थी एसआईटी जांच की घोषणा*
*2 दिसंबर को जांच सीबीसीआईडी से कराने के शासन ने दिए आदेश*
*उत्तर प्रदेश सरकार से जांच बदलने के लिए डीजीपी ने की थी सिफारिश*
लखनऊ ।
कबीर तिवारी के परिवारी जनों ने किया था अनशन घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग* बता दें कि, बीजेपी नेता एवं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे कबीर तिवारी को पिछले दिनों दबंगों ने गोली मार दी थी | गोली लगने से कबीर तिवारी गंभीर रूप से हुए घायल| कबीर तिवारी को बस्ती जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती| कबीर तिवारी की हालत बनी हुई थी नाजुक |जहाँ से उन्हें लखनऊ रेफर कर किया गया | लखनऊ ले जाते समय कप्तानगंज के पास कबीर तिवारी का निधन हो गया था ।