संतकबीनगर । खलीलाबाद । आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आह्वान पर दिनांक 13 दिसंबर जुमा समय 2 बजे दिन मे पार्टी के जिलाध्यक्ष इरशाद आलम खान के नेतृत्व मे CAB नागरिक संशोधन बिल के विरोध मे प्रोटेस्टेंट मार्च आजाद चौक बाईपास अम्बेडकर जी की मुर्ति के समक्ष विरोध प्रदर्शन होगा सभी पार्टी कार्यकर्ताऔ से अपील है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय से पहले पहुचे । ये जानकारी इरशाद आलम खान जिला अध्यक्ष AIMIM सन्तकबीरनर के हवाले से AIMIM के डॉ अशद निज़ामी संयुक्त सचिव जिला कमेटी संतकबीनगर ने दी है ।
CAB के विरोध में 13 दिसंबर को “AIMIM संतकबीनगर” करेगा प्रोटेस्टेंट मार्च
Advertisement