गोरखपुर ।
एक अर्से से विकास से महरूम 31 गांव को गोरखपुर नगर निगम में शामिल कर लिया गया है, अब इन गांवों के गोरखपुर नगर निगम में शामिल होने से इनके विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, और निगम की सारी सुविधाओं से जल्द ही परिपूर्ण होगा
निगम में सिक्टौर तप्पा हवेली, रानीडीहा, खोराबार उर्फ सूबा बाजार, जंगल सिकरी उर्फ खोराबार, भरवलिया बुजुर्ग, कजाकपुर, बड़गो, मनहट, गायघाट बुजुर्ग, पथरा, बाघरानी, गायघाट खुर्द, सेमरा देवी प्रसाद, गुलरिहा, मुड़िला उर्फ मुंडेरा, मिर्जापुर तप्पा-खुटहन को शामिल किया गया है। करमहां उर्फ कम्हरिया, जंगल तिकोनिया, जंगल बहादुर अली, नुरुद्दीन चक, चकरा दोयम, चकरा सोयम, रामपुर, सेंदुली बेंदुली, कठवतिया उर्फ कठऊर सहित 31 गाँव को शामिल किया गया है ।
डॉ अशद निज़ामी की रिपोर्ट