बस्ती ।
जनपद के विक्रमजोत छावनी थाना क्षेत्र के अमोलीपुर गांव में वर्षों से अगहन माह के पूर्णिमा को मेले का आयोजन होता चला आ रहा है।लेकिन विगत तीन सालों से अब दो द्विवसीय मेले का आयोजन सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला विधायक द्वारा किया जा रहा है।बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को दो दिन मेला चलेगा।क्षेत्र के दूर दराज के लोगों का सुबह से ही मेले में आना शुरू हो गया जो दोपहर बाद मेले में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी।मेले में झूला, सर्कस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।अमोलीपुर श्री राम जानकी हनुमान मंदिर परिसर में श्री राम कथा का आयोजन भी किया गया जिसका पूर्णाहुति एंव विशाल भंडारा चौदह दिसंबर शनिवार को होगा।मेले में लोगों ने जमकर मिठाई, खिलौनेकी खरीदारी की ।अमोलीपुर मे बनी बाउली मे श्रद्धालुओं ने सुबह से ही स्नान कर फूल दीप जलाकर हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर पूजन अर्चन किया।मेले में पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने के चलते मेले में आए हुए लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा।मेले में सुरक्षा व्यवस्था में उपजिलाधिकारी हरैया, क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय, विक्रमजोत चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय, हमराह आनंद कुमार राय,अनिल यादव, काशी नाथ शाह, सहित तमाम सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा राज्य मंत्री श्री राम चौहान, विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला, बलराम सिंह, मनीष अमित कुमार।मनोज, कृपा शंकर पांडेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।