संत कबीर नगर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्यमंत्री के पीड़ित सहायता कोष में जनसामान्य एवं स्वेच्छिक संस्थाओं से इच्छानुसार अंशदान/योगदान धनराशि जमा करने के लिए अपील किया है। उन्होने बताया कि इस कोष में जमा किया गया धन पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने तथा राहत प्रदान करने में धर्मार्थ कार्य के लिए किया जाता है।
उन्होने बताया कि इस कोष में जमा की गयी धनराशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा-80जी के तहत आयकर मुक्त है। उन्होने बताया कि इस कोष मंे धनराशि सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, कैन्ट रोड लखनऊ के खाता संख्या 1378820696, आईएफएससी कोड-ब्ठप्छ0281571 तथा ब्रान्च कोड 281571 में जमा की जा सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0522- 2226359 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
पीड़ित सहायता कोष में अंशदान/योगदान धनराशि जमा करने के लिए” “जिलाधिकारी” ने जनसामान्य एवं स्वेच्छिक संस्थाओ की अपील
Advertisement