अन्यउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

तुम्हें जिद है कुर्सी से चिपके रहने की,हमें जिद है किसानों के तकदीर से खेलने की-:आवारा पशु

के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर – आवारा पशुओ से जनपद इतना आहत है कि उसे प्राथमिक विद्यालय हो या ब्लाक मुख्यालय या फिर सड़क जाम कोई भी हथकंडा अपनाना अब मजबूरी हो गयी है । हालांकि इस बाबत प्रदेश की योगी सरकार गंभीर ही नही बल्कि संरक्षण की सुव्यवस्था भी कर रही है इसके लिए जहां नगर पंचायत और नगर पालिकाओ मे कान्हा गौशाला से लेकर ग्राम पंचायत स्तरीय अस्थिर गौ आश्रय की सुव्यवस्था देते हुए पानी की तरह रुपया बहा रही है फिर भी आवारा पशुओ के आतंक से जनपद उबर नही पा रहा है झुण्ड के झुण्ड आवारा पशुओ से जहां किसानो के आगे की थाली खीच रही है वही शहर बाजार हाटो के रास्ते अवरूद्ध हो रहे है लेकिन जिम्मेदार कंधे अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना नही छोड़ रहे है । कुर्सी इन्हे ऐसे जकड़ रखी है जैसे कुंडी को ताले जकड़ रखते है यही वह कारण है जिससे किसानो का अहित और राहगीरो को परेशान करना छुट्टा पशुओ की मजबूरी हो गयी है ।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने संतकबीर नगर में चल रही परीक्षा का किया निरीक्षण,

Sayeed Pathan

क्षय रोगियों की पहचान में अहम भूमिका निभा रहे हैं निजी चिकित्‍सक, 1127 क्षय रोगियों को चिन्हित करने के साथ 874 क्षय रोगियों को स्‍वस्‍थ भी बनाया है:-सीएमओ

Sayeed Pathan

मशहूर सीरियल के डायरेक्टर अब ठेले पर बेच रहे हैं सब्जी !

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!