संतकबीनगर ।
CAB और NRC के विरूद्व AIMIM संतकबीर नगर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य Sunil Kumar एवं जिलाध्यक्ष Irshad Alam के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जिस में भारी संख्या में लोग शामिल हुए ।
Advertisement
मौसम बूंदा बांदी का था फिर भी लोग अपने हाथों में cab विरोधी नारे लिखे हुए प्ले कार्ड लिए हुये मेंहदावल चौराहे से आंबेडकर प्रतिमा होते हुये कलेक्ट्रेट पहुँच कर ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर महमूद आलम अंसारी, मज़हर अली, ज़हीर बरकाती, अहमद खान, मेराज खान, शाहआलम अंसारी, समेत सैंकड़ो लोग मौजूद थे
डॉ अशद निज़ामी की रिपोर्ट
Advertisement