संतकबीनगर ।
जमीयतुल उलमा संत कबीर नगर के तत्त्वाधान में नागरिक संशोधन बिल के विरोध में एहतेजाज किया गया जिस में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया , जुमा की नमाज़ के बाद भारी बारिश के बीच, खलीलाबाद मगहर समेत जिले के कई स्थानों से लोग चल कर आये , लेकिन इस काफिले को प्रशासन ने बाईपास ओवर ब्रिज से आगे नहीं बढ़ने दिया इस लिए जमीअत के लोगों ने वहीँ पर उपस्थित अधिकारियों को ज्ञापन दिया इस अवसर पर मुफ़्ती वसीम, मौलाना शादाब आज़म, मौलाना खुर्शीद, डॉ असद निज़ामी, सदरे आलम, सईद अहमद, अहमद आलम(सभासद) , सिब्तैन मुस्तफा(सभासद) समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे
डॉ अशद निज़ामी की रिपोर्ट