अन्यउत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय गंगा परिषद में हिस्सा लेने कानपुर पहुँचे पीएम मोदी,जानिए इनका पूरा कार्यक्रम

कानपुर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे, जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और केंद्रीय मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं. यहां पर सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर नमन किया. इसके बाद उन्होंने नमामि गंगे मिशन के तहत लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

मोदी आज यहां गंगा परिषद (राष्ट्रीय गंगा परिषद) के राष्ट्रीय कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. शनिवार को यहां चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय परिसर बैठक में गंगा की निर्मलता और अविरलता पर मंथन किया जाएगा.

Advertisement

इस बैठक में दो राज्यों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, बिहार, उप्र के उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा गंगा किनारे स्थित सभी पांच राज्यों के कई मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र सहित 40 से अधिक प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे.

बैठक में पांच राज्यों उप्र, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा की स्थिति को लेकर मंथन किया जाएगा. इन प्रदेशों में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, मोदी उनकी समीक्षा करेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम :- नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होने यहां आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कानपुर में चार घंटे दस मिनट तक रहेंगे.

प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार है नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होने आ रहे मोदी सुबह 10.25 बजे चकेरी हवाई अड्डे पर उतरें. अब वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 10.50 बजे चंद्रशेखर कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद वह पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक नेशनल गंगा काउंसिल बैठक में शामिल होंगे और फिर वे अटल घाट जाकर गंगा का हाल देखेंगे.

Advertisement

मोदी दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर चंद्रशेखर आजाद प्रौद्योगिकी एवं कृषि विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पर जाएंगे. वे दो बजकर 30 मिनट पर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे जहां से दो बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल गंगा काउंसिल की उच्चस्तरीय बैठक के साथ ही अटल घाट से जाजमऊ तक गंगा का भी निरीक्षण करेंगे. इसके लिए प्रयागराज से मोटर बोट भी आ गई है

Advertisement

Balram Gangwani
Ahemdabad Gujraat???

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

जनसूचना अधिकार का गला घोंटने पर तुले हैं जनसूचना अधिकारी और जनसूचना आयुक्त,आवेदकों में छाई निराशा

Sayeed Pathan

ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट ने कानून का किया उल्लंघन, सरकार ने भेजा नोटिस, 15 दिन के भीतर देना होगा नोटिस का जवाब

Sayeed Pathan

इस भाजपा नेता के खिलाफ लामबंद हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!