अन्यमहाराष्ट्रराजनीतिराष्ट्रीय

एक्ल्युसिव-महाराष्ट्र में फिर से बन सकती है BJP+शिवसेना की सरकार,इस वजह से लगाये जा रहे हैं कयास

नई दिल्ली : महराष्ट्र में इस वक्त शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. भारी राजनीतिक उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

यहां सबसे ज़्यादा सीट जीतने के बाद भी बीजेपी की सरकार नहीं बन सकी. देवेंद्र फडणवीस को शपथ लेने के 3 दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. लेकिन अब राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी को सरकार बनाने का नया फॉर्मूला दिया है.

Advertisement

*क्या है ये फॉर्मूला?*

बुधवार देर रात राज्यसभा से नागरिक संसोधन बिल पास हो गया. बिल के पास होते ही प्रधानमंत्री पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने इसे ऐतिहासिक पल करार दिया. इसी कड़ी में सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा. ‘ये अच्छी बात है कि शिवसेना ने अपने हिंदुत्व विचारधारा को पीछे नहीं छोड़ा है.

Advertisement

नागरिक संसोधन बिल के खिलाफ शिवसेना ने वोट नहीं किया. ये समय है कि बीजेपी और शिवसेना फिर से बातचीत शुरू करे. वो चाहे तो सीएम का पोस्ट ढाई साल तक के लिए रख सकते हैं.’

*शिवसेना की हां ना…*

Advertisement

बता दें कि शिवसेना ने लोकसभा में नागरिक संसोधन बिल के खिलाफ वोटिंग की थी. लेकिन बुधवार को राज्यसभा में शिवसेना के सांसद वोटिंग से ठीक पहले वॉकआउट कर गए. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के लिए लोग कैसे कैसे रंग बदलते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मान्यवर कल लोकसभा में शिवसेना ने इस बिल का समर्थन किया था, मैं सिर्फ इतना ही जानता चाहता हूं, महाराष्ट्र की जनता भी जानना चाहती है कि एक रात में ऐसा क्या हुआ कि आज शिवसेना ने अपना स्टैंड बदल लिया’.

Advertisement

*शिवसेना पर दबाव*

कहा जा रहा है कि शिवसेना ने कांग्रेस के दबाव में आकर अपना फैसला बदला. लेकिन इसके बावजूद शिवसेना ने वोटिंग नहीं कि. उनका ये फैसला ये दिखाता है कि नागरिक संसोधन बिल को लेकर वो काफी कंफ्यूज है. न तो उसने बिल का समर्थन किया और न ही विरोध. ऐसे में महाराष्ट्र में उनकी गठबंधन की सरकार पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

Represent By

Balram Gangwani

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

अमित शाह को निपटाने चले थे, खुद ही निपट गए

Sayeed Pathan

नगरपालिका द्वारा अवैध निर्माण कार्य को लेकर, सभासद ने जिलाधिकारी से की शिकायत, मचा हड़कम्प

Sayeed Pathan

देश के इन चार बड़े बैंकों को बेचने की तैयारी, जानिए क्या है मोदी सरकार का प्लान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!