अपराधबाराबंकी जनपदब्रेकिंग न्यूज़

पाँच करोड़ ₹ की मार्फिन के साथ 7 अभियुक्त को, जैदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,

बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर  अमरेश सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह मय पुलिस फोर्स एवं स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0  हरिश्चन्द्र यादव मय पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 16.12.2019 को मुखबिर खास की सूचना पर चंदौली नहर पुलिया थाना जैदपुर से समय करीब 19.35 बजे 07 अभियुक्तगण 1. आदिल उर्फ छोटू पुत्र मो0 शमशाद निवासी इब्राहिमाबाद थाना कोठी जनपद बाराबंकी 2. महफूज पुत्र मो0 हारून निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 3. नदीम पुत्र स्व0 मुनीर अहमद निवासी कानून गोयान थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 4. रहमान पुत्र मो0 कयूम निवासी नाला पीर बटावन सट्टी बाजार थाना कोतवाली नगर, जनपद बाराबंकी 5. फैसल पुत्र मो0 सलीम निवासी नाला पीरबटावन थाना कोतवाली नगरर, जनपद बाराबंकी 6. जुनैद पुत्र मोहम्मद जमील निवासी नाला पीर बटावन सट्टी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 7. राहुल पुत्र रमेशचन्द्र निवासी रैसंडा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 किलो 800 ग्राम नाजायज मारफीन (कीमत लगभग 05 करोड़), 02 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल UP 32 GA 9279, हीरो सुपर स्पलेण्डर UP 41AL 0465 व स्कूटी TVS जूपिटर UP 41 AU 1822 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 422/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम आदिल उर्फ छोटू, मु0अ0सं0 423/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 424/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम महफूज, मु0अ0सं0 425/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व मु0अ0सं0 426/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम नदीम, मु0अ0सं0 427/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम रहमान, मु0अ0सं0 428/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम फैसल, मु0अ0सं0 429/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम जुनैद व मु0अ0सं0 430/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम राहुल पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. आदिल उर्फ छोटू पुत्र मो0 शमशाद निवासी इब्राहिमाबाद थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
2. महफूज पुत्र मो0 हारून निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. नदीम पुत्र स्व0 मुनीर अहमद निवासी कानून गोयान थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
4. रहमान पुत्र मो0 कयूम निवासी नाला पीर बटावन सट्टी बाजार थाना कोतवाली नगर, जनपद बाराबंकी।
5. फैसल पुत्र मो0 सलीम निवासी नाला पीरबटावन थाना कोतवाली नगरर, जनपद बाराबंकी।
6. जुनैद पुत्र मोहम्मद जमील निवासी नाला पीर बटावन सट्टी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
7. राहुल पुत्र रमेशचन्द्र निवासी रैसंडा थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 16.12.2019 को समय करीब 19.35 बजे चंदौली नहर पुलिया थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी-*
1. 300 ग्राम नाजायज मारफीन (आदिल उर्फ छोटू के कब्जे से)
2. 300 ग्राम नाजायज मारफीन, एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर (महफूज के कब्जे से)
3. 300 ग्राम नाजायज मारफीन, एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (नदीम के कब्जे से)
4. 300 ग्राम नाजायज मारफीन ( रहमान के कब्जे से)
5. 300 ग्राम नाजायज मारफीन (जुनैद के कब्जे से)
6. 150 ग्राम नाजायज मारफीन (फैसल के कब्जे से)
7. 150 ग्राम नाजायज मारफीन (राहुल के कब्जे से)
8. अपाचे मोटर साइकिल UP 32 GA 9279
9. हीरो सुपर स्पलेण्डर UP 41AL 0465
10. स्कूटी TVS जूपिटर UP 41 AU 1822
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक जैदपुर  अमरेश सिंह बघेल जनपद बाराबंकी।
2. अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक  धनन्जय सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0  हरिश्चन्द्र यादव जनपद बाराबंकी।
4. उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
5. हे0का0 गजेन्द्र सिंह, का0 पवन सिंह, का0 शहनवाज थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
6. का0 आदिल, का0 जुनैद, का0 मनीष यादव स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

सहारनपुर पुलिस ने हत्या की घटना का 48 घंटे में किया पर्दाफाश, दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का वांछित आरोपी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

मुम्बई से एक गैंगेस्टर को ला रही पुलिस की गाड़ी रास्ते में पलटी, बिना गोली चले बदमाश मारा गया

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!