बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी सदर बाराबंकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सतरिख बाराबंकी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनाँक 20.12.2019 को गुड्डू उर्फ फारूख पुत्र सरदार निवासी करौंदी कलां थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को C.H.C. सतरिख कस्बा सतरिख बाराबंकी से समय 12.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 90 ग्राम नाजायज मारफीन कीमती लगभग 25 लाख व एक अदद मो0सा0 यूपी 32 बी0पी0 8914 बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0स0 425/19 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1. गुड्डू उर्फ फारूख पुत्र सरदार निवासी करौंदी कलां थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
गिरफ्तारी का स्थान–
आज दिनांक 20.12.2019 को समय 12.20 बजे C.H.C. सतरिख बृहद कस्बा सतरिख जनपद बाराबंकी।
बरामदगी
1. 90 ग्राम नाजायज मारफीन,
2. एक अदद मो0सा0 यूपी 32 बी0पी0 8914
पुलिस टीम-
1. ध्रुव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सतिरख जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 पतिराम यादव थाना सतिरख जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 धर्मेंद्र सिंह थाना सतिरख जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 शिवबहादुर सिंह, थाना सतिरख जनपद बाराबंकी।
5. का0 विनय सिंह, का0धीरज सिंह थाना सतिरख जनपद बाराबंकी।