बाराबंकी ।
शुक्रवार दिनांक 20.12.2019 को जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, एस0डी0एम0 नवाबगंज,क्षेत्राधिकारी नगर एवं भारी पुलिस बल के साथ नागरिक संशोधन अधिनियम के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने हेतु फजलुर्रहमान पार्क में शांति समिति की बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से आम जनमानस में शांति व्यवस्था के लिए संदेश पहुँचाने के लिए समिति के लोगों से अपील की,जिसका समिति के लोगों ने आम जनमानस तक शांति का संदेश पहुँचाने का संकल्प लिया और भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अशांति नहीं होने देंगे,