अन्यउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

कृषि क्षेत्र में प्रथम स्थान पाने वाले 32 प्रगतिशील किसानों को, जिलाधिकारी ने अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जितेंद्र पाठक की रिपोर्ट :

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय विकास भवन परिसर में मा0 स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान एवं किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के 32 प्रगतिशील किसानों को जिन्होंने कृषि क्षेत्र में विभिन्न फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसानों  को अंगवस्त्र एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

जिलाधिकरी ने उपस्थित किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे कृषि विभाग के माध्यम से संचालित योजना का पूरा लाभ उठावे, कृषि वैज्ञानिकों के सलाह एवं मार्ग दर्शन के अनुसार आधुनिक तकनीकी से खेती करें। जिससे फसल उत्पादन एवं आय में वृद्धि हो।

Advertisement

जिलाधिकारी ने किसान मेला में कृषि एवं कृषि से सम्बंधित विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया तथा उत्पादों/सेवाओं का लाभ किसानों को सुलभता से दिलाने हेतु उन्होंने प्रेरित भी किया।

आयोजित किसान सम्मान दिवस एवं मेला/प्रदर्शनी को मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय सहित कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए किसानों के प्रगति हेतु संचालित योजनाओं, आधुनिक कृषि के तौर तरीकों, कृषि यंत्रों, उर्वरको, दवाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इस अवसर पर कृषि विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी गण एवं जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आये प्रगतिशील किसान उपस्थित रहें।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

दहेज के लिए पत्नी की हत्या के आरोपी पति को, 14 वर्ष का कठोर कारावास व सास ससुर को 8-8 वर्ष के कठोर कारावास की सज़ा

Sayeed Pathan

दहेज़ के लिए पत्नी की हत्या के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास

Sayeed Pathan

धर्म के नाम पर सेक्स स्लेव !: देवदासियों का यौन शोषण: प्रेग्नेंट होने पर भीख मांगने के लिए छोड़ देते हैं, क्या है खास मंदिरों की देवदासी प्रथा

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!