अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

1066 शीशी अंतरराज्यीय हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

बाराबंकी।  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के दिशा निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (द०) व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में आज दिनांक 24.12.2019 को प्रातः समय करीब 07.30 बजे मोहम्मदपुर चौराहा से अमरगंज जाने वाले सड़क मार्ग पर लावारिश चार पहिया वाहन से कतिपय ग्रामीणों द्वारा शराब निकालकर ले जाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक मणि त्रिपाठी मय वरि.उ.नि. सुनील कुमार सिंह मय हमराही फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा गया कि वाहन सडक के किनारे पटरी खडी है तथा वाहन का पिछला दाहिनी गेट का शीशा टूटा है तथा सीट एवं डिग्गी में हरियाणा प्रान्त की अंग्रेजी शराब CASINOS PRIDE पौवा की शीशियां रखी है । गाडी से काफी मात्रा में शराब निकाली गई है तथा गाडी की बैटरी भी नही है एवं आगे का बायां पहिया का टायर फट कर निकल गया है । मौके पर गांव में घूम कर स्थानीय लोगों को यह अवगत कराया गया कि शराब गैर प्रान्त है कि जो जहरीली भी हो सकती है । अतः इसका कदापि कोई सेवन न करे तदोपरान्त मौके से वाहन को हाईड्रा की मदद से वाहन को शराब सहित थाने लाया गया । बरामद शराब एवं वाहन के सम्बन्ध में थाना रामसनेहीघाट मु.अ.सं.- 568/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियिम पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

*बरामदगी-*
1- वाहन नम्बर DL4 CN 1782
2- कैसिनो ब्रान्ड की 1066 शीशी पौवा (कीमत लगभग 02 लाख रुपये)

Advertisement

*पुलिस टीम*
1-प्र. नि. आलोक मणि त्रिपाठी थाना रा.स.घाट बाराबंकी
2. उ.नि. श्री सुनील कुमार सिंह थाना रा.स.घाट बाराबंकी
3. का. राजन यादव थाना रा.स.घाट, बाराबंकी
4. का. प्रमोद यादव थाना रा.स.घाट, बाराबंकी
5. चालक का. मुश्ताक अली अंसारी थाना रा.स.घाट, बाराबंकी

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

लुटा गया 15000 लीटर दूध टैंकर सहित, 10 मिनट में बाराबंकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुकतान को लेकर,, भा कि यु (भानू ग्रुप ) ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

Sayeed Pathan

भाई के साथ बाइक पर जा रही किशोरी के साथ,, 7 युवकों ने किया गैंगरेप

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!