मगहर से डॉ असद निजामी की रिपोर्ट
मगहर संतकबीर नगर । जिले के नगर पंचायत मगहर स्थित वार्ड नम्बर 3 अंधियारी बाग़ के मुहल्ला शेरपुर का रहने वाला एक 23 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है
बताया जाता है कि उक्त युवक 27 मार्च 2020 को देवबंद आया था इसके साथ चार और लोग भी थे स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी हुई है,जानकारी मिलने पर इस युवकों की थर्मल स्कैनिंग में रिपोर्ट निगेटिव आई थी, बाद में दुबारा इन पांचों लोगों की जांच के लिए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर भेजा गया, गोरखपुर से आज आई रिपोर्ट में एक की रिपोर्ट पॉज़िटिव बताई जा रही है । इसकी पुष्टि सीएमओ कार्यालय के भी कर दी है ।
फिलहाल मौके पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व एसपी ब्रजेश सिंह प्रशासनिक अमले के साथ मगर में मोजूद हैं,
मुहल्ले को सेनेटाइज कर सील करने की कार्यवाही शुरू हो गई है
इसके संपर्क में आए लगभग 30 अन्य संदेह के घेरे में हैं, और इन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है
बतादें की जिले में ये दूसरा मामला है पहला मामला जिले के सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम चोरहा में मिला था लेकिन इसकी रिपोर्ट निवेटिव हो गई है जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी,लेकिन दूसरा मामला मगहर में मिलने से क्षेत्र में फिर हड़कंप मच गया है चर्चा ये भी है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।