कुशीनगरबिजनेस

बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर-स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऑनलाइन करें आवेदन-: उपयुक्त उद्योग

कुशीनगर रिपोर्ट विजय कुमार ।  उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि जनपद कुशीनगर के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों हेतु भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एवं उ0प्र0 सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एमवाईएसवाई) एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना (ओडीओपी) जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कुशीनगर के माध्यम से संचालित की जा रही है इन योजनओं में चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु पूर्ण विवरण ऑन लाइन के माध्यम से आवदेन पत्र आमंत्रित किए जायेगे।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में इस योजना में उद्योग स्थापना हेतु अधिकतम रू0 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु रू0 10.00 लाख तक की परियोजना पर ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है। कुल प्रोजेक्ट लागत का 15 से 35 प्रतिशत तक का अनुदान प्रति लाभार्थी देय है आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कुल अथवा अधिक हो, जिले का स्थाई निवासी हो, किसी बैंक/वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व में किसी अन्य सरकारी योजना में अनुदान का लाभ प्राप्त नह किया हो, वे आवेदन कर सकता है। ऑन लाइन आवेदन हेतु वेबसाईkviconline में pmegpeportal आप्शन में जाकर ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में योजना में उद्योग स्थापना हेतु अधिकतम रू0 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु रू0 10.00 लाख तक की परियोजना पर ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है। कुल प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत का अनुदान प्रति लाभार्थी देय है। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष की बीच हो, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा अधिक हो, जिले का स्थाई निवासी हो, किसी बैंक/वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व में किसी अन्य सरकारी योजना में अनुदान का लाभ प्राप्त नह किया हो, वे आवेदन कर सकता है। ऑन लाइन आवेदन हेतु वेबसाई diupmsme.upsdc.gov.in तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आप्शन में जाकर ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है।

Advertisement

एक जनपद एक उत्पाद माजिग मनी योजना में जनपद कुशीनगर हेतु पूर्व में केला रेशा उत्पाद के अतिरिक्त केले के सम्पूर्ण उत्पाद हेतु स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गयी है। अब जिले का कोई भी लाभार्थी केले के फल, तना, रेशा, जड़ एवं पत्ते से कोई भी उपयोगी उत्पाद का निर्माण अथवा व्यापार करने हेतु अधिकतम रू0 150 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। इसमें केले के चिप्त, पापड़ राइपनिग प्लान्ट व कोल्ड स्टोरेज इत्यादि हेतु भ्ी ऋण प्राप्त किया जा सकता है। कुल प्रोजेक्ट लागत का 10 से 25 प्रतिशत तक का अनुदान प्रति लाभार्थी देय है। आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष पूर्ण हो शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नही है, जिले का स्थाई निवासी हो, किसी बैक/वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व में किसी अन्य सरकारी योजना में अनुदान का लाभ प्राप्त न किया हो वे आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबासाइट dlupmsme.upsdc.gov.in में एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना आप्शन में जा आनॅलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

बैठक में RBI गवर्नर ने पूछा- ब्याज दर में कटौती क्यों नहीं, बैंकों ने दिया ये जवाब

Mission Sandesh

जन सूचना का अधिकार के अंतर्गत वित्तीय अनियमितता व शासनादेश की अनदेखी करने पर, “जिला सूचना विभाग” से माँगी सात विन्दुओं की सूचना

Sayeed Pathan

UP कांग्रेस से राजबब्बर की हो सकती है विदाई, मिल सकते हैं दो प्रदेश अध्यक्ष

Mission Sandesh
error: Content is protected !!