टॉप न्यूज़बॉलीवुड

सेक्रेटरी दिशा की मौत पर प्रेस कांफ्रेंस कर राज खोलने वाले थे सुशांत, अंकिता और रिया को लेकर भी सुशांत के करीबी दोस्त ने किया यह दावा…

पटना: सुशांत सिंह राजपूत के एक करीबी मित्र ने एक टीवी चैनल पर अपनी पहचान छिपाते हुए बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा कि सुशांत अपनी सेक्रेटरी दिशा की मौत के बाद काफी परेशान थे. उन्हें पता हो गया था कि दिशा की मौत कैसे हुई है? वह फ्लैट में काम करने वाले संदीप को काफी संदिग्ध मान रहे थे. उनका कहना था कि संदीप सब कुछ जानता है. अब मैं किसी पर विश्वास नहीं कर सकता.

प्रेस वार्ता करके मीडिया में रखना चाहते थे अपनी बात

उन्होंने यह भी कहा था कि जो हाल जिया खान का हुआ था, वही हाल लोग दिशा का करना चाहते हैं. यह मैं होने नहीं दूंगा. मैं प्रेस वार्ता करके मीडिया में यह बात रखूंगा. उनके दोस्त ने बताया कि सुशांत एक कोर्स करना चाहते थे. इसके संबंध में आठ जून को उन्होंने सुशांत से संपर्क किया था. लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ और व्हाट्सएप पर उन्होंने एक मैसेज डाल दिया था. अगले दिन 9 जून को उनकी और सुशांत की 22 मिनट तक बात हुई थी, जिसमें सुशांत ने अपनी परेशानियों के बारे में बताया था. उनकी खास परेशानी दिशा की मौत थी.

Advertisement

दिशा पर करते थे विश्वास

दिशा पर सुशांत काफी विश्वास करते थे. सुशांत ने अपने दोस्त से कहा था कि पहले मैंने अपनी मां को खोया और अब दिशा को. लेकिन सुशांत दिशा से जुड़े मामले का खुलासा करते. उससे पहले उनकी मौत हो गयी.

Advertisement

अंकिता लोखंडे और रिया को लेकर कही यह बात

सुशांत के दोस्त ने यह भी बताया कि सुशांत जब भी अंकिता लोखंडे की बात करते थे, तो वह काफी खुश दिखते थे, जिसे मैं समझता था. लेकिन रिया चक्रवर्ती के आने के बाद सुशांत से ज्यादा बात नहीं हो पाती थी. सुशांत कहते थे कि रिया हमेशा महेश भट्ट के संपर्क में रहती है. सुशांत कई तरह की पसोपेश में थे.

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

“द कश्मीर फाइल्स” से भी ज्यादा सच्चाई दिखा रहे अब न्‍यूज चैनल::एस पी मित्तल

Sayeed Pathan

आईबी ऑफिसर की मौत: हैदराबाद में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की सुरक्षा जांच कर रहे आईबी ऑफिसर कुमार अमिरेश

Sayeed Pathan

बाबर के नाम से कहीं भी मस्जिद बनी तो,कर लुंगा आत्मदाह-:-जगत्गुरु स्वामी परमहंसदास

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!