टीकमगढ़ : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. घटना टीकमगढ़ जिले के खरगापुर इलाके की है. एक ही परिवार के 5 लोगों के एक साथ ऐसे कदम उठाने से लोग सन्न हैं.।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों में धरमदास सोनी (उम्र 62 साल), पूना सोनी उम्र (55 साल पत्नी धर्मदास सोनी), मनोहर सोनी (उम्र 27 साल- धर्मदास सोनी के बेटे), सोनम सोनी उम्र (25 साल-मनोहर सोनी की पत्नी) और सानिध्य सोनी (उम्र 4 साल) शामिल हैं. चार साल के बच्चे को शायद रस्सी से लटकाया गया है. टीकमगढ़ जिले के खरगापुर की घटना पुलिस जांच में जुटी हुई है.।
Source ndtv