उतर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

पूरे प्रदेश में जेईई-एनईईटी परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस का ज़ोरदार प्रदर्शन::आपदाकाल और बाढ़ग्रस्त प्रदेश में नौनिहालों को मौत में मुँह धकेल रही है योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

  • ऑनलाइन अभियान #स्पीकअपफॉरस्टूडेंटसेफ्टी के जरिये सोशल मीडिया में जारी है विरोध प्रदर्शन: अजय कुमार लल्लू

  • बड़े पैमाने पर प्रदेश के छात्र-नौजवान विरोध-प्रदर्शन में हुए शामिल: अजय कुमार लल्लू

  • छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार द्वारा महामारी काल में जेईई-एनईईटी परीक्षा कराये जाने, छात्रो सहित उनके अभिभावकों को संक्रमण में झोंकने के फैंसले के खिलाफ आज प्रदेश के मुख्यालयों पर ज़ोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन कर आज छात्रो और उनके अभिभावकों की आवाज़ को पुरजोर तरीके से उठाया। प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झाँसी, गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ, गाज़ियाबाद, बरेली, मुरादाबाद सहित प्रदेश  हर जिला मुख्यालय/केंद्रीय कार्यालयों पर किया गया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के बीच जेईई-एनईईटी परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में ज़ोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन कर छात्रों और अभिभावकों की आवाज़ को बुलंद किया । केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों और जिला प्रशासन मुख्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने  जोरदार तरीके विरोध प्रदर्शन कर केंद्र के अविवेकपूर्ण और हठवादी फैंसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने में नाकाम साबित हुयी है। प्रदेश के कई हिस्से बढ़ की चपेट में है, दूर दराज क्षेत्र से आने वाले छात्रो का आवागमन भी सुगम नहीं नहीं ऐसे में छात्रो का परीक्षा दे पाना बहुत ही मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना जैसे घातक संक्रमण के दौर में लाखो छात्रो की परीक्षा आयोजित कराना कहीं से भी न्यायोचित कदम नहीं है ,जिससे अब तक 75,000 लोगो की मौत हो चुकी है ।

Advertisement

प्रदेश श्री अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम मांग करते है कि  केंद्र को कोरोनो वायरस के देशव्यापी प्रसार के मद्देनजर जेईई-एनईईटी परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए। चूंकि प्रतियोगी छात्र किशोर हैं, इसलिए वे अपने माता-पिता के साथ परीक्षा केंद्रों पर जाते हैं। और उनके उम्रदराज माता-पिता इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं, केंद्र सरकार की यह सलाह है कि कोविद 19 के मद्देनजर बुजुर्ग घर पर ही रहे, क्या केंद्र सरकार अपनी ही एडवाइजरी को ही भूल चुकी है ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने आगे बताया कि मोदी सरकार की इस अविवेकपूर्ण और हठवादी फैंसले के खिलाफ सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन अभियान #स्पीकअपफॉरस्टूडेंटसेफ्टी के जरिये भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमे लाखो की संख्या में छात्र-नौजवान इस मुहीम में शामिल हो रहे हैं।

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र की सरकार को छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से। सरकार इस अविवेकपूर्ण फैंसले को रद्द करे, और संकट की इस घडी में राजनैतिक द्वेष-भावना से कोई निर्णय ना करें । पूरा देश जेईई-एनईईटी परीक्षाएं को लेकर एकमत है कि परीक्षाएं टाली जाए फिर भी भारत सरकार परीक्षा कराने के लिए अड़ी है, समझ नहीं आ रहा है फिर भी भारत सरकार परीक्षाएं कराना चाहती है या कोरोना को बढ़ाना चाहती है।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

अन्तर्राज्यीय साइबर अपराध गिरोह का भण्डाफोड, फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, आधार कार्ड, कैमरा आदि बरामद

Sayeed Pathan

बाइक बोट घोटाला मामले में, मास्टरमाइंड संजय भाटी सहित, 26 आरोपियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट

Sayeed Pathan

बिहार चुनाव नतीजे LIVE: NDA 130 सीटों के साथ बहुमत के पार होने के रुझान, लेकिन अब तक सिर्फ 22% वोटों की गिनती हुई

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!