कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से पहले कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत शुरू हो गई है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बड़ा दांव चला है. ममता बनर्जी ने राज्य में हर किसी को कोरोना वायरस (Coronavirus) की फ्री वैक्सीन देने का ऐलान किया है.
डॉक्टरों को भी दी जाएगी नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार बिना किसी लागत के राज्य के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है.’ इसके साथ ही बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि पहले चरण में राज्य में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन भी दी जाएगी.
योगी सरकार की नई आबकारी नीति लागू, एक अप्रैल से महंगी हो जाएगी शराब
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोगों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है और कहा है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) केंद्र सरकार के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही हैं.
बीजेपी ने बिहार में किया था फ्री वैक्सीन का वादा
बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान अपने घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया था. इस पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाया था और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया था. हालांकि चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानने से इनकार कर दिया था.
16 जनवरी से दी जाएगी वैक्सीन
केंद्र सरकार ने देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने की घोषणा की है. पहले चरण में करीब 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे, जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे लोगों की तादाद करीब 27 करोड़ है.