धनघटा संतकबीरनगर । थाना धनघटा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त नाम पता 1- दूधनाथ चौहान पुत्र श्याम सुन्दर उर्फ बिगारू चौहान निवासी मुण्डेरा शुक्ल थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 32 / 2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
जनपद पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा दबिस के दौरान 01 वारण्टी नाम पता अनिल सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर सिंह उर्फ भुल्लुर सिंह निवासी सोनवरसा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
*•थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 1487 द्वारा मारपीट / विवाद को कराया गया शांत –* पीआरवी 1485 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत तामेश्वरनाथ से इवेन्ट संख्या 10100 से कालर ने दो पक्षों में मारपीट / विवाद के होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 05 मिनट में पहुंचकर विवाद को विवाद को शांत कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शांत करा दिया गया तथा एक बड़ी घटना घटित होने से बचाया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
*पीआरवी स्टाफ –* मु0 आ0 फूलेना प्रसाद, आरक्षी इन्द्रजीत भारती, हो0चा0 प्रमोद पाण्डेय ।
*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 57 वाहनो से 44000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया*
आज दिनांक 20.01.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 57 वाहनो से 44000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।