दिल्ली एन सी आरबिजनेस

गणतंत्र दिवस पर GoAir का खास ऑफर, सिर्फ 859 रुपये में करें हवाई सफर

नई दिल्ली. अगर आपको हवाई यात्रा का शौक है तो बजट एयरलाइन गो एयर (GoAir) का यह ऑफर आपके लिए है. दरअसल, किफायती उड़ान सेवा देने वाली गो एयर की रिपब्लिक डे फ्रीडम सेल (Republic Day Freedom Sale) 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है. यह सेल 29 जनवरी तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान टिकटों की बिक्री 859 रुपये से शुरू होगी.

22 जनवरी से लेकर 31 मार्च के बीच करनी होगी यात्रा

Advertisement

गो एयर की इस सेल के दौरान आप अलग-अलग शहरों के लिए डिस्काउंट के साथ टिकट बुक कर सकते हैं. इसी के साथ गो एयर टिकट बदलने पर कोई भी फीस नहीं ले रही है. इसके तहत 22 जनवरी से लेकर 31 मार्च की यात्रा अवधि के बीच, सेल के दौरान बुक किए गए टिकटों में प्रस्थान की तारीख से तीन दिन पहले तक टिकट बदलने पर शुल्क नहीं लगेगा.

सेल के दौरान 1 अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच यात्रा करने के लिए बुक किए गए टिकटों पर 14 दिन पहले तक कोई टिकट बदलाव फीस नहीं लगेगी. आप इस सेल का फायदा गो एयर की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करके उठा सकते हैं. कंपनी ने ट्वीट करके अपनी इस सेल की जानकारी दी है.

Advertisement

स्पाइसजेट और इंडिगो भी दे रही हैं ऑफर

गौरतलब है कि स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी अन्य एयरलाइन भी अपने-अपने ऑफर्स निकाल रही हैं. इन दोनों ने स्पेशल सेल की डेट को भी आगे बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के बाद ज्यादातर एयरलाइन सस्ती दरों पर सेल के माध्यम से टिकटों की बिक्री कर रही हैं. इसके पीछे मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई सफर का आनंद ले सके.

Advertisement

 

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

कड़ाके की ठंड में “गनी चैरिटेबल ट्रस्ट” बना गरीबों का सहारा

Sayeed Pathan

CDS की मौत के पीछे चीन-पाकिस्तान का हाथ? आपके दिमाग में ये सवाल क्यों उठ रहा है?

Sayeed Pathan

विश्व महिला दिवस पर, राष्ट्रपति ने 15 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से किया सम्मानित :- दिल्ली से रोज़ी की रिपोर्ट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!