इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशानुसार रविवार को महिला थाना में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के क्रम में आज दिनांक 21.02.2021 को महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा प्रशान्त कुमार प्रसाद, चित्रा परिहार, अध्यक्षा चित्रा वेलफेयर सोसाइटी, डा0 शैलेन्द्र शर्मा एसोशिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष इतिहास विभाग, हेमलता प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
कमेटी के सदस्यों की मध्यस्तथा के चलते 03 परिवार को बिखरने से बचाया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया। जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन मुटाव भुलाकर साथ साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी खुशी अपने घर चले गये। परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा।
परिवार परामर्श में इस सप्ताह कुल 28 फाइलें खोलकर विचार किया गया जिनमें से 05 फाइलें बन्द की गयी तथा 03 में समझौता कराया गया तथा शेष 16 फाइलों को अग्रिम तिथि के स्थगित किया गया।
समझौता होने वाले परिवार का नाम-
1. अनुष्का मिश्रा पत्नी उमेश तिवारी निवासी शान्तीनगर थाना लवेदी इटावा ।
2. प्रियंका पत्नी दीपक निवासी ग्राम सिसाहट थाना जसवंतनगर इटावा
3. नेहा पत्नी अंकलेश निवासी कूंचा मंडी प्रयागराज ।
सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इटावा