डीएचबीवीएन व यूएचबीवीएन ने लाॅकडाउन में प्रदेश वासियाें पर अतिरिक्त बाेझ डाल दिया। बिजली निगम ने उपभाेक्ताओं की सब्सिडी में मिलने वाली 100 यूनिट घटा दी। नए टैरिफ प्लान के हिसाब से उपभाेक्ताओं के पास अब बिल पहुंचने से खलबली मची है।
उपभाेक्ताओं काे हर माह 200 यूनिट यानी 60 दिन में 400 यूनिट तक सब्सिडी मिलती थी। जिसे घटाकर प्रतिमाह 150 यूनिट और 60 दिन के हिसाब से 300 यूनिट कर दिया है। करीब 5 माह के बाद नवंबर के यह बिल जब उपभाेक्ताओं के पास आए ताे लाेग निगमाें में शिकायत लेकर पहुंचने लगे। डीएचबीवीएन ने यह नया टैरिफ प्लान 1 जून 2020 से लागू किया था। रिवाइज रेट पर एरियर लिया जा सकता है।
गणना से समझिए… 530 यूनिट के पहले 1683 बनते थे, अब 1989 बनेगा
1. पुराने टैरिफ के हिसाब 530 यूनिट 60 दिन में खपत करने पर 1683 रुपये बनते हैं। इसमें पहली 400 यूनिट का 2.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से रेट लगता था। बाद की 130 यूनिट का 5.25 रुपये लगता है। जिसमें एनर्जी चार्जेज 1683 रुपये बनते थे। जिसमें यूनिट का दस प्रतिशत ईडी यानी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और एफएसएस प्रति यूनिट 37 पैसे और एमटैक्स एफएसए जमा एनर्जी चार्जेज का दाे प्रतिशत लगेगा। ये अतिरिक्त चार्जेज उपभाेक्ताओं काे देने हाेते हैं।
2. नए टैरिफ के हिसाब से 530 यूनिट 60 दिन में खपत करते हैं ताे 1989 रुपये बनेगा। गणना के हिसाब से इसमें पहली 300 यूनिट के 2.50 रु. यानी 750 रुपये। 200 यूनिट के 5.25 रु. के हिसाब से 1050 और 30 यूनिट के 6.30 रु. के हिसाब से 189 रु. बनता है जिनका टाेटल 1989 रु. बनता है। जिसमें यूनिट का दस प्रतिशत ईडी यानी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और एफएसएस प्रति यूनिट 37 पैसे और एमटैक्स एफएसए जमा एनर्जी चार्जेज का 2% लगेगा।
सेल सर्कुलर नंबर डी 25/2018 पुरानी सब्सिडी में क्या थे टैरिफ रेट
यूनिट स्लैब प्रति यूनिट
वाइज रेट रुपये में
0 से 100 -2.00
0-400 -2.50
401-500- 5.25
501-1000- 6.30
1001-1600 -7.10
नाेट : पुराने टैरिफ में सब्सिडी ताे 400 यूनिट तक ही मिलती थी। परंतु इसमें कंडीशन ये थी कि जिस उपभाेक्ता की दाे माह में 1000 यूनिट तक आएंगी उन्हें ही 400 यूनिट तक सब्सिडी का बेनिफिट मिलता था। (60 दिन के अनुसार)
सेल सर्कुलर नंबर डी 14/2020 नए टैरिफ के अनुसार रेट (60 दिन)
यूनिट स्लैब प्रति यूनिट
वाइज रेट रुपये में
0-100 -2.00
101 200 -2.50
0-300 -2.50
301-500- 5.25
501-1000- 6.30
1001-1600- 7.10
1600 से ज्यादाकाेई लाभ नहीं
नाेट : नए टैरिफ प्लान में सब्सिडी मिलेगी 300 यूनिट तक। पुराने में 400 यूनिट तक मिलती थी।
जानिए… 530 यूनिट पर बढ़ जाएगा कितना बिल
इन दाेनाें उदाहरणाें के हिसाब से नए बिल में 312 रुपये प्रति उपभाेक्ता काे हर बिल के साथ अतिरिक्त पैसा देना हाेगा।
ये है कनफ्यूजन… इसे समझकर करें दूर
पहले उपभाेक्ता के पास जाे बिल भेजा जाता था उसके काॅलम में सब्सिडी दर्शायी जाती थी। क्याेंकि यूनिट कैलकुलेशन में बिना सब्सिडी का टैरिफ लगता था। अब जाे नया बिल पहुंच रहा है उसमें फिलहाल यह काॅलम ताे है मगर टैरिफ में सब्सिडी काे मर्ज किया गया है। यह सब्सिडी 300 यूनिट तक उपभाेक्ता काे मिलेगी।