अंतरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Monkeypox:: मंकीपॉक्स ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित, WHO ने किया ऐलान; भारत में मिल चुके हैं तीन मामले

Monkeypox: भारत समेत दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं। भारत में मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अमेरिका में मंकीपॉक्स के मामलों की पहचान पहली बार बच्चों में हुई है। इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार एक वैश्विक आपात स्थिति है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी कमेटी के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद यह घोषणा की। यह पहला मौका है जब डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने इस तरह की कार्रवाई की है।

Advertisement

टेड्रोस ने कहा कि हम एक ऐसी महामारी का सामना कर रहे हैं जो संचरण के नये माध्यमों के जरिये तेजी से दुनिया भर में फैल गई है और इस रोग के बारे में हमारे पास काफी कम जानकारी है और यह अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमन की अर्हता को पूरा करता है।

दुनिया अभी तक कोरोना महामारी से नहीं उबर पाई है और इस बीच, एक और वायरस दुनिया में पैर पसारने लगा है। कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स के मामले दुनिया के कई देशों में सामने आ चुके हैं। भारत में मंकीपॉक्स के अब तक तीन मामले सामने आए हैं और ये तीनों ही मामले केरल में सामने आए हैं। राज्य में 8 दिनों के भीतर मंकीपॉक्स के तीन मामले आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट हैं।

Advertisement

केरल प्रशासन अलर्ट मोड पर है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस की जांच और आवश्यक स्वास्थ्य उपायों को लागू करने में केरल सरकार की मदद के लिए मल्टी-डिसिप्लिनेरी सेंट्रल टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। भारत में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था। उस दौरान भी मरीज यूएई से भारत आया था। जब मंकीपॉक्स के लिए शख्स की टेस्टिंग कराई गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। मंकीपॉक्स  के सभी मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

पड़ोसी देश म्यांमार में तख्ता पलट, राष्ट्रपति सहित सत्तारूढ़ दल के कई नेता हिरासत में

Sayeed Pathan

जानिए सेहत और स्वाद के लिए चाय बनाने के सही तरीके

Sayeed Pathan

जिला वैक्‍सीन मैनेजर समेत 271 को कोरोना टीके की पहली तथा 183 को लगी सेकेण्‍ड डोज

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!