बॉलीवुड

साऊथ फिल्मो की “हॉट गर्ल प्रज्ञा नयन”जिम में घंटों बहा रही हैं पसीना, देखिये जिम की हॉट वीडियो

बॉलीवुड मे एंट्री के पहले जिम मे घंटो पसीना बहा रहीं हैं “प्रज्ञा”

Advertisement

साऊथ फिल्मो की हॉट गर्ल प्रज्ञा नयन इन दिनों अपना ज्यादे वक्त जिम मे बिता रहीं हैं, यूँ तो खुद को फिट रखने के लिए प्रज्ञा नयन रोजाना जिम मे जाती हैं लेकिन इन दिनों वो कुछ ज्यादे ही जिम मे वक्त बिता रहीं हैं, जिम मे घंटो तक पसीना बहाने वाली प्रज्ञा नयन से जब हमारे संवाददाता ने बातचीत की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साऊथ फिल्मो के साथ उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो मे काम करने का इरादा कर लिया है, उन्होंने बताया कि यदूनाथ फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही हिंदी फिल्म उनकी पहले डेब्यू बॉलीवुड की फिल्म होगी जिसमे वो मुख्य भूमिका मे नजर आएँगी।

उन्होंने बताया कि फिल्म की कथानक के अनुसार मेन लीड की हीरोइन को काफी फिट दिखना है इसलिए वो खानपान मे सावधानी बरतने के साथ रोजाना जिम जाकर घंटो तक पसीना बहा रही हैं। साऊथ इंडियन फिल्मो मे अपने हॉट सीन के लिए हमेशा चर्चा मे रहने वाली प्रज्ञा नयन की आगामी हिंदी मूवी यदूनाथ फिल्म्स के बैनर तले आने वाली है जिसको लेकर प्रज्ञा काफी गंभीर है। यदूनाथ फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही उनकी पहली हिंदी मूवी एक हारर मूवी होगी जो पूरी तरह से दर्शकों को सस्पेंस थ्रिलर का आनंद देगी। आशा ये जताई जा रही है कि प्रज्ञा की आगामी फिल्म मे भी दर्शकों को बोल्ड और उत्तेजक सीन देखने को मिलेंगे।

Advertisement

कैमरे मे कैद इन तस्वीरों को आप भी गौर से देखिये, जिम में हर रोज घंटो पसीना बहा रही प्रज्ञा नयन साऊथ फिल्मो की ड्रीम गर्ल बनकर उभरी हैं जिनके एक दो नही बल्कि लाखो चाहने वाले है, फिल्मो मे बिंदास रोल निभाने वाली प्रज्ञा नयन हाई एजुकेटेड है, M टेक की पढ़ाई के बाद फैशन शो के जरिये साऊथ इंडियन फिल्मो मे धमाकेदार एंट्री करने वाली प्रज्ञा नयन बॉलीवुड मे दस्तक देने के पहले जिम मे पसीना बहाती नजर आ रही है। आपको बता दें कि हाल ही मे प्रज्ञा नयन साऊथ इंडियन फिल्मो के प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह साईमा एवार्ड मे सम्मानित भी हुई है। अपने दमदार अभिनय के चलते साईमा एवार्ड 2022 के समारोह मे सम्मानित होने वाली प्रज्ञा नयन अब बॉलीवुड की फिल्मो मे धमाल मचाने के लिए तैयार है।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

बैठक में RBI गवर्नर ने पूछा- ब्याज दर में कटौती क्यों नहीं, बैंकों ने दिया ये जवाब

Mission Sandesh

UP कांग्रेस से राजबब्बर की हो सकती है विदाई, मिल सकते हैं दो प्रदेश अध्यक्ष

Mission Sandesh

सेक्रेटरी दिशा की मौत पर प्रेस कांफ्रेंस कर राज खोलने वाले थे सुशांत, अंकिता और रिया को लेकर भी सुशांत के करीबी दोस्त ने किया यह दावा…

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!