संतकबीरनगर । जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभिया के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना महुली संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-33 / 2023 धारा 363 / 366 भादवि0 से संबन्धित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया ।
विदित हो कि उक्त अपहृता के अपहरण के संबन्ध में अपहृता के परिजन की लिखित तहरीर पर थाना महुली पर दिनांक 17.01.2023 को अभियोग पंजीकृत किया गया था, महिला संबन्धी अपराध के दृष्टिगत थाना महुली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी ।
बरामद करने वाली टीम – उ0नि0 दद्दन राय, म0आ0 हर्षिता सिंह ।