लखनऊ । रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी बाद लगातार साधु-संतों की बयानबाजी सामने आ रही है। इस बीच लखनऊ के लेटे हनुमान मंदिर के बाहर भी स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में मौर्य की मंदिर में एंट्री को वर्जित कर दिया गया है।
लखनऊ में प्राचीन लेटे हनुमान मंदिर के बाहर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर लगी है। उसे लाल रंग से क्रॉस किया गया है। इस बैनर पर लिखा है कि अधर्मी स्वामी प्रसाद मौर्य का इस मंदिर में प्रवेश वर्जित है।
ये पोस्टर मंदिर के मुख्य द्वार समेत कई जगहों पर लगाया गया है। मंदिर परिसर के अंदर भी ऐसे ही कुछ पोस्टर देखे गए हैं। प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर गोमती नदी के किनारे पर स्थित है। इस मंदिर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं।